दबंगई को लेकर घटियाघाट पर फायरिंग व पथराव से कई घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद:28 february|| दबंगई कायम करने को लेकर गंगा तट घटियाघाट के बाजार में आज सुबह जमकर पथराव करने के बाद धुआंधार फायरिंग की गयी| जिससे इलाके में भगदड़ मचकर सनसनी फ़ैल गयी| हमले में ड्राईवर सहित अनेकों लोग घायल हुए|

गंगा तट के किनारे सोता बहादुरपुर में रहने वाले बाबू खां व सड़क के सामने भगुआ नगला की नयी बस्ती में रहने वाले नूर हसन के पक्ष के लोगों में गंगा नदी की रेती में फसल करने को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है| आज प्रातः करीब ८ बजे नूर हसन व उनके भाई लियाकत व भतीजा अमीर हसन पंचायत घर के पास चाय के होटल में बैठे थे|

उसी समय बाबू खां व उनके समर्थक सुलतान शकील आदि के पक्ष के लोगों ने सुनियोजित ढंग से घेर लिया और गाली-गलौज करने के बाद डंडों से पीटने लगे| जानलेवा हमला होने पर भयभीत नूर हसन आदि जान बचाकर घरों की ओर भागे तो पीछा करने वाले हमलावरों ने पथराव किया| घर पहुँचने के बाद नूर हसन पक्ष के लोगों ने भी जवाबी पथराव किया| दाल गलती न देखकर बाबू पक्ष के लोगों ने अवैध तमंचों से फायरिंग करना शुरू कर दिया| तब नूर हसन पक्ष के लोगों ने भी जवाबी गोली चलाकर मोर्चा संभाला| अमीर हसन टैम्पो चलता है जबकि उसका पिता भैंसा गाडी चलाकर गुजारा करता है| मजदूरी करने वाले नूर हसन ने बताया कि बाबू ने लाठी मारी है जिससे सिर फूट गया है|

धुआंधार फायरिंग होने पर घटियाघाट चौराहे से शमसान घाट मार्ग के बीच यातायात ठप हो गया| भगदड़ मचकर भय व्याप्त हो गया| सिर में गंभीर चोट लगने से अमीर हसन बुरी तरह घायल हो गया| पुलिस ने उसका लोहिया अस्पताल में उपचार कराया| हमले में नूर हसन व उनकी पत्नी आकून्तादी व लियाकत को भी चोटें लगीं|