फर्रुखाबाद:बिजली विभाग के खेल भी निराले है| यह तो सभी जानते है| लेंकिन सरकार के साथ खेल कर लाभार्थियों को लाभ ना देनें की जगह अपने कागजी घोड़े दौडाकर गाँवों को बिना बिजली कनेक्शन दिए उनके घरों में केबल मीटर लगाकर इतिश्री कर ली गयी| मामला पकड़ में आने पर इसकी गाज एसडीओ पर गिरी है| उनके ऊपर कार्यवाही भी की गयी| लेकिन क्या जिले में अफसर इसी तर्ज पर कार्य कर रहे है| आगामी लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जाना है इसका ग्रामीण क्षेत्र की जनता को क्या जबाब मिलेगा यह तो समय के गर्भ में छिपा है|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम सितौली के मजरा गराखेडा है जो दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना (सौभाग्य योजना) के तहत संतृप्त होना था| बिजली विभाग ने गाँव में घुसते ही पीएम व सीएम की मुस्कराती हुई फोटो के साथ बोर्ड लगा दिया| जिसमे लिखा है की पूरा गाँव इस योजना के तहत संतृप्त कर दिया गया| जिसके बाद जब गाँव में जाकर जेएनआई टीम ने जायजा लिया तो जो हकीकत सामने आयी यह मानने के लिए काफी थी की सरकार की योजनाओं का किस तरह से अफसर मखौल बनाये हुए है|
ग्रामीणों ने बताया की उनके घरों में मीटर लगा दिए गये| लेकिन बिजली नही आयी| अभी गाँव तक बिजली के पोल तक नही लगे है और योजना के तहत बीते 30 नबम्वर 2018 में ही संतृप्त हो गया| गाँव के दर्जनों घरों के बच्चे आज भी बिजली ना होने पर सोलर आदि से चार्ज होने वाली लाइट का प्रयोग करते दिख रहे है| लेकिन कागज है की फुल है| उसमे आंकड़ों में भी बाजीगरी की गयी है| यह प्रकरण एक नही था| जिले के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने विकास खंड बढ़पुर के ग्राम महरूपुर सहजू के प्राथमिक विधालय में चौपाल लगायी| उसमे भी गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने केबल बिजली की ही शिकायत की| सुनीता देवी पत्नी अश्वनी कुमार ने नोडल अधिकारी से कहा कि कनेक्शन दे दिया गया लेकिन लाइट नही आती| कप्तान सिंह ने कहा की उनके घर पर भी बिजली का मीटर है लेकिन कनेक्शन नही किया गया है|
वही गढ़ाखेडा गाँव की शिकायत नोडल अधिकारी से नित्यप्रकाश ने की तो उनका पारा चढ़ गया| नोडल अधिकारी ने मौके पर मौजूद एसडीओ शरद प्रताप से जनता के सामने जबाब माँगा तो वह संतोष जनक उत्तर नही दे पाये| जिससे खफा नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने तत्काल सीडीओ अपूर्वा दुबे को निर्देशित किया की एसडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये| इसके साथ ही एसडीओ से पांच दिन के भीतर कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये|