Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधी-अधूरी तैयारी के बीच हुआ रामनगरिया मेले का शुभारम्भ

आधी-अधूरी तैयारी के बीच हुआ रामनगरिया मेले का शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:इस बार जंहा कुम्भ मेले को लेकर सरकार अपनी पूरी ताकत लगाये हुए है| उसकी भव्यता को विदेशों से देखने के लिए श्रद्धालु आ रहे है| वही मेलारामनगरिया को अनदेखी का शिकार होना पड़ा| सोमबार को आधी अधूरी तैयारी के बीच मेले का शुभारम्भ किया गया| जिसको लेकर कल्पवासियों व साधुओं में काफी आक्रोश देखने को मिला|
सोमबार को जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी संतोष मिश्रा ने मेला रामनगरिया का शुभारम्भ किया| पहले उन्होंने फीता काटा उसके बाद उन्होंने हबन-पूजन में भाग लिया| हवन में हिस्सा लेने के बाद एसपी व डीएम के साथ गंगा घाट पर पंहुचे और दीपदान के साथ गंगा की आरती भी उतारी| जिला प्रशासन की अनदेखी मेले में साफ़ नजर आयी| कुल मिलाकर शुभारम्भ फीका रहा|
रास्ते अभी भी पड़े अधूरे
जिला प्रशासन ने अभी तक गंगा घाट को जाने वाले मार्गो को दुरस्त नही किया| ना ही उन्हें ठीक से समतल किया गया| जिससे शुभारम्भ वाले दिन भी गंगा में दुबकी लगाने वाले श्रधालुओं के वाहन बालू में फंसे नजर आये| जो अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण है|
नल,शौचालय व बिजली व्यवस्था भी पूर्ण नही
जब जिम्मेदार अफसर जानते थे कि मेले का शुभारम्भ 21 जनवरी को है और कल्पवासी तकरीबन दस दिन पूर्व से ही आने शूरू हो गये थे| लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नही दिया| जिसका उदाहरण तब सामने आया की हजारों की संख्या में कल्पवासी खुले में शौच जाने को मजबूर है| नल व शौचालय के ठेकेदार दिनेश चन्द्र ने बताया की बीते दिनों पूर्व फर्रुखाबाद के एक ठेकेदार को ठेका दिया गया था लेकिन वह काम पूर्ण नही कर पाया| जिसके बाद उसके जगह दिनेश को ठेका दिया गया है| दिनेश के अनुसार अभी उसने 150 शौचालय बनाये है और दो हजार नल लगने है| वही अभी तक कुल 550 नल लगाये गये है लगातार लगाये जाने का सिलसिला जारी है| तकरीबन दस दिन में शौचालय का काम पूर्ण हो पायेगा|
शुभारम्भ में नही दिखे बीजेपी के जनप्रतिनिधि बीते वर्षो ने होने वाले रामनगरिया के शुभारम्भ को यदि याद करें तो जिस दल की सरकार होती थी उसी दल के लोग व जनप्रतिनिधि शुभारम्भ के समय दिखते थे| लेकिन इस बार अन्य दलों ने तो दूरी बना ही ली साथ ही साथ बीजेपी के नेता और जनप्रतिनिधि नजर नही आये| केबल भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत,भास्कर दत्त द्विवेदी ही नजर आये| वही सपा ने केबल पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव रहे|इसके आलावा पार्टी का कोई भी बड़ा चेहरा मेले में नही पंहुचा|
केबल हबन सामिग्री से कराया स्वाहा
शुभारम्भ के दौरान हबन कुंड के आस-पास अधिकारी बैठ गये|लेकिन पूरे पंडाल में कुल 11 हबन कुंड बनाये गये थे| जिसमे बटुकों ने बैठकर आहुति दी| लेंकिन आहुति केबल हबन सामिग्री से दिला दी गयी| आचार्य अजय भारद्वाज ने बताया की बटुकों को हबन के लिए केबल धूप दी गयी| उन्हें देशी घी नही दिया गया| यह धार्मिक हिसाब से ठीक नही है|
पन्नी पर पाबंदी लगाने में मेला प्रशासन रहा नाकाम
पन्नी पर यूपी सरकार ने रोंक लगा रखी है| वही सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की गंगा के तकरीबन 200 मीटर की दूरी तक पन्नी का प्रयोग ना हो| इसके बाद भी मेले में दुकानदारों के द्वारा पन्नी में खुल सामान बेंचा गया| लेकिन कोई रोकने वाला नही था|
इस दौरान सीडीओ अपूर्व दुबे,तहसीलदार सदर अमित आसेरी,तहसीलदार प्रदीप सिंह,ईओ नगर पालिका/अतिरिक्त एसडीएम रमेश चन्द्र,एएसपी त्रिभुवन सिंह,अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ,सौरभ शुक्ला,रवि मिश्रा,भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष पंकज पाल,आलोक राजपूत,अनुभव सारस्वत, मेला प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी,अंगद सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments