Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँव-गाँव कार्यालय खोलेगा लोक अधिकार मंच

गाँव-गाँव कार्यालय खोलेगा लोक अधिकार मंच

फर्रुखाबाद:(कम्पिल)लोक अधिकार मंच के पांचवें कार्यालय का शुभारम्भ रविवार को विधि-विधान से हो गया| जिसके बाद सभी को केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया|
पांचवें कार्यालय के शुभारम्भ पर कंपिल पंहुचे लोक अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष डॉ० अरविन्द गुप्ता ने कार्यालय का शुभारम्भ किया| इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया| उन्होंने कहा कि लोक अधिकार मंच वह मंच है जो जनता के अधिकारों के लिए प्रयास करता है| संगठन के द्वारा भारत सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्य योजनाओ को जन- जन तक पहुचाने का जो वीणा उठाया है उस को पूरा करने के लिए लोक अधिकार मंच को जनता का समर्थन मिल रहा है|
इसी सहयोग के चलते संगठन के पांचवें कार्यालय का शुभारम्भ किया गया है| लोक अधिकार मंच अब हर ग्राम में कार्यालय खोलेगा जिसके माध्यम से विभिन्य योजनाओं के निशुल्क फ़ार्म एवं साथ में दिशा निर्देश फ़ार्म भी प्राप्त मिलेगा|
जिलाध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत किया| सचिन,रियंस शुक्ला,अभिषेक,विनोद,सागीर अहमद,गोविन्द राजकुमार,सुरेश चन्द्र, राजकिशोर,कृष्ण मुरारी,आमिर प्रताप सिंह,पुष्पेन्द्र व शिवम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments