Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामनगरिया में प्रथम बार लेजर शो से प्रगट होंगी माँ गंगा

रामनगरिया में प्रथम बार लेजर शो से प्रगट होंगी माँ गंगा

फर्रूखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मेला श्री रामनगरिया का भव्य आयोजन कराने के लिए मेला रामनगरिया क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर कल्पवासियों की समस्याओं को सुना। इस बार कुम्भ मेले की तर्ज पर रामनगरिया मेला में लेजर शो के द्वारा गंगा अवतार की पूरी कहानी दिखायी जायेगी| इसके साथ में ही गंगा आरती का मेला परिसर में एलईडी टीवी के माध्यम से किया जायेगा|
डीएम ने कहा कि मेले का भव्य आयोजन कराया जाएगा। मेले में पर्याप्त विधुत, पेयजल, अस्थाई शौचालय, हैण्डपम्प आदि की व्यवस्था संबंधित अधिकारी देखें। उन्होंने ग्राम सचिवों को लगाकर पूर्ण अस्थाई शौचालयों का निर्माण कार्य कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये।दो दिन के अन्दर अस्थाई शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से 21 जनवरी तक राशन की दुकानें स्थापित कर राशन वितरण कराना शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने जल निगम से मेला क्षेत्र में 700 हैण्डपम्प का कार्य पूर्ण कराकर रविवार शाम तक रिपोर्ट भेजने के कड़े निर्देश दिए| उपस्थित साधुओं ने बताया कि मेला रामनगरिया आवासीय क्षेत्रों से गन्दा पानी आ रहा है जिस पर डीएम खफा हो गयी उन्होंने जल्द व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए|
उन्होंने बताया की दीपदान व गंगा आरती आयोजन के दिन 5001 दीप द्वारा हार्दिक स्वागत लिखा जाये। इस बार मेला श्री रामनगरिया में नोयडा से लेजर शो मंगाया गया है| जो गंगा के अवतरण की पूरी कहानी दिखायेगा| इसके साथ ही शुभारम्भ के दौरान गंगा आरती व दीपदान का कल्पवासियों को सीधा प्रसारण दिखाने के लिए 10 एलईटी टीवी लगायी जायेगी| पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने मेला श्री रामनगरियां में तैनात अधिकारी,कर्मचारी पुलिस का कल्पवासियों से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी तैनात की गयी है। घाट पर गोताखोर भी तैनात किए गए है। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी विशेष प्रबन्ध किए गए है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे, अपर जिलाधिकारी राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रामअछबर सिंह चौंहान, उप जिलाधिकारी सदर अमित आसेरी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments