फर्रुखाबाद:आईसेक्ट फर्रुखाबाद द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गढी़ कोहना केन्द्र पर एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 68 छात्रों का चयन किया गया
गढी़ कोहना केन्द्र पर आयोजित रोजगार मेले में कुल 129 छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर साक्षात्कार दिया।कंपनी प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के उपरान्त 68 छात्रों का चयन किया।जिसमें शिव शक्ति ने 52 व मैजेस्टिकइण्डिया ने 16 छात्रों का चयन किया।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर अभिषेक गंगवार ने छात्रों को रिलेटर वितरित किये।
इस अवसर पर डाटा आपरेटर विलालअली,प्लेसमेंट कोआडी नेटर अजय,रीजनल मैनेजर सुनील शुक्ला,जिला प्रबन्धक सुरेन्द्र पाण्डेय, अभय सक्सेना,प्रांशू,सोनेलाल आदि मौजूद रहे। मेले में सौर ऊर्जा कंपनी, मैजेस्टिक इण्डिया के प्रतिनिधि आशीष मिश्रा व बृजेन्द्र सिंह एवंशिव शक्ति वाॅयोटेक प्राइवेट लिमटेड के राहुल पटेल ने प्रतिभाग किया।
आईसेक्ट रोजगार मेले में 68 छात्रों का चयन
RELATED ARTICLES