फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते 15 जनवरी से 18 जनवरी तक चली बालीबाल प्रतियोगिता के समापन पर पंहुचे सूबे की सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा की पिछली सरकारों ने खिलाडियों की प्रतिभा को आगे बढने नही दिया| प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तभी से खिलाडियों के अच्छे दिन शुरू हुए|
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम नवादा दोयम में आयोजित हुई स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह राठौर स्मारक राज्य स्तरीय बालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को प्रभारी मंत्री ने समापन किया| उन्होंने यूपी पुलिस गाजियाबाद की टीम को हराने वाली गोरखपुर की टीम को विजेती ट्राफी दी| इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी ने जबसे बीजेपी सरकारी बनी है तभी से खिलाडियों की तरफ सरकार अपना ध्यान दे रही है| जीतने वाले खिलाडियों को आगे बढ़ाने का काम सूबे की सरकार कर रही है| उन्होंने में कहा की पुलिस भर्ती में खिलाडियों को आरक्षण दिया जायेगा| वही 15 हजार खिलाडी पुलिस में भर्ती किये जायेंगे| उन्होंने कहा अब जो भी खिलाडी सेवानिवृत होंगें उन्हें 20 हजार पेंशन दी जायेगी| उन्होंने कहा की जो खिलाडी दूसरे देशों से गोल्ड जीतकर लाते है तो उन्हें 6 करोड़.सिल्वर पदक लाने वाले को 4 करोड़ व कास्य पदक लाने वालें खिलाडियों को दो करोड़ दिया जायेगा| इस दौरान मंत्री व सांसद मुकेश राजपूत ने कम्बल भी वितरित किये|
जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,विधायक नागेन्द्र सिंह,सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,व्लाक प्रमुख अमित दुबे,एसपी संतोष मिश्रा,एएसपी त्रिभुवन सिंह,एसडीएम सदर अमित आसेरी,ईओ नगर पालिका रमेश यादव आदि रहे|
योगी सरकार ने खिलाडियों की प्रतिभा को निखारा
RELATED ARTICLES