फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने से आक्रोशित ग्रामीण सर्वोदय मंडल के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये| गुरुवार को पूरा दिन धरना जारी रहा|
सर्वोदय मंडल के पूर्व महामंत्री लक्ष्मण सिंह के साथ तकरीबन दो दर्जन ग्रामीण तहसील परिसर में ही अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये| सर्वोदय मंडल ने मांग रखी की ग्राम हरसिंहपुर कायस्त में तट बंध बनाया जाये,गंगा कटान कृषि भूमि का मुआबजा किसानों को मिले,सड़क व बिजली की व्यवस्था की जाये| आबार पशुओं से किसानो को निजात दिलाई जाए|
लक्ष्मण सिंह ने बताया की जबतक मांगो पर कार्यवाही नही होगी आन्दोलन जारी रहेगा| इस दौरान रामप्रकाश,किशन वर्मा,रामसनेही राजपूत,भोला वर्मा,आशाराम,फूल सिंह व रामनरेश आदि धरने पर रहे|
तहसील में सर्वोदय मंडल का अनिश्चित कालीन धरना
RELATED ARTICLES