Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँव-गाँव गौमाता के हाल जानने जायेगा "गौसेवा रथ"

गाँव-गाँव गौमाता के हाल जानने जायेगा “गौसेवा रथ”

फर्रुखाबाद:विश्व हिन्दू महासंघ ने गायों की दशा जानने के लिए गाँव-गाँव जाने के लिए गौसेवा रथ का शुभारम्भ किया| संगठन क्षेत्र में गायों की हालत की एक रिपोर्ट बनाकर प्रदेश नेतृत्व को भेजेगा|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी ने संगठन के द्वारा संचालित गौसेवा रथ का विधि-विधान से पूजन किया| इसके साथ ही साथ उसे झंडी दिखाकर रवाना किया| संगठन ने बताया की यह रथ व्यथित गायों की व्यथा को जानकर सामने लायेगा और बेसहारा गायों को उनकी प्रतिष्ठा दिलायेगा|
इसके साथ ही गायों के गोबर औरगौमूत्र के लाभों से लोगों को अवगत करायेगा| जिससे यह जानकारी सभी को हो सके| गायों का शोषण ना हो| इस दौरान रवि वाजपेयी,बीजेपी नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता,नमामि गंगे के जिला संयोजक रवि मिश्रा, आदित्य दीक्षित,शिवम शुक्ला,गौरव पाल,शिवम पाण्डेय,शिवम शुक्ला आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments