Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS12 प्रतियोगिताओं में 52 प्रतिभागियों ने मारी बाजी

12 प्रतियोगिताओं में 52 प्रतिभागियों ने मारी बाजी

फर्रुखाबाद:युवा महोत्सव के कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी से 17 जनवरी तक चली विभिन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विजयी होने वाले 52 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया|
नगर के रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया| जंहा पूर्व में हुई विभिन्य प्रतियोगियों में विजयी 52 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया| जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम निवेदिता अवस्थी,शाहना बानो,द्वितीय प्रिया वर्मा,सोनी गुप्ता व रश्मि अवस्थी,तीसरे एस्थान पर रानी तबस्सुम ,स्पल गुप्ता व सताक्षी, थाला सजाओं में प्रियंका शाक्य,सोनी गुप्ता प्रथम,निशा तरन्नुम,जाहनवी वर्मा द्वितीय,अपूर्वा गंगवार,सौम्या अवस्थी तृतीय स्थाना पर रही| निबन्ध प्रतियोगिता में सोनी गुप्ता व सौम्या अवस्थी प्रथम,कल्पना त्रिवेदी,रंगोली मिश्रा द्वितीय व सत्यम श्रीवास्तव व अनुज शाक्य तीसरे पायदान पर रहीं| वाद विवाद प्रतियोगिता में आनन्द शुक्ला प्रथम व निखिल कौशल दूसरे स्थान पर रहे|
कला व पेंटिंग में जितेन्द्र सिंह व सोनी गुप्ता प्रथम,सनोज शाक्य जाहनवी वर्मा द्वितीय व शालिमी गुप्ता,रेशू दुबे,रुमा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं | शेफ क्वीन प्रतियोगिता में पूनम गुप्ता प्रथम,शालिनी गुप्ता व सोनी गुप्ता द्वितीय व रानी तबस्युम तृतीय रही| साइकिल रेस बाल में टिंकू शाक्य प्रथम मयंक शर्मा द्वितीय,अमन श्रीवास्तव तीसरे पायदान पर रहे| साइकिल रेस प्रतियोगिता बालिका में सोनम रावत,साधना शाक्य द्वितीय व डिम्पल श्रीवास्तव व शालिनी वर्मा तृतीय रहीं|
100 मीटर बालक रेस हरिओम राठौर प्रथम,टिंकू शाक्य द्वितीय व कादिर तीसरे पायदान पर रहे| बालिका में नस्तईन प्रथम,साधना शाक्य द्वितीय व डिम्पल श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान बनाया| तीन किलोमीटर बालक हरिओम राठौर प्रथम,टिंकू शाक्य द्वितीय,सौरभ पाल व पवन कुमार तीसरे स्थान पर रहे| तीन किलोमीटर बालिका दौड़ में नस्तईन प्रथम,द्वितीय पिंकी रावत व रश्मि अवस्थी तीसरे स्थान आर चुनी गयी|
27 को दिया गया विभिन्य सम्मान
युवा महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा विभिन्य क्षेत्र के काम करने के लिए कुल 27 लोगों को सममानित किया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments