फर्रुखाबाद:परीक्षा के दौरान बी काँपी मांगने पर शिक्षक व छात्र में विवाद हो गया| छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर शिक्षक के साथ मारपीट कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नीवाचुअत निवासी आलोक दुबे बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज में भौतिक विज्ञान के शिक्षक है| विधालय में गुरुवार को हिंदी की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होनी थी| विधालय के कक्ष संख्या 4 में मोहल्ला गंगानगर निवासी श्याम बाबू मिश्रा का पुत्र सुंदरम मिश्रा कक्षा 11 की परीक्षा दे रहा था|
शिक्षक आलोक दुबे ने बताया कि सुन्दरम ने काफी अभद्रता के साथ बी कांपी मांगी तो उन्होंने एक थप्पड़ उसके मार दिया| जिसके बाद सुन्दरम ने परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने कई अज्ञात साथी बुला लिए और शिक्षक आलोक दुबे के साथ मारपीट कर दी|
घटना के बाद आरोपी फरार हो गये| सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह कालेज में जाँच करने पंहुचे| उन्होंने विधालय में लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला| उन्होंने बताया की जांच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
परीक्षा के दौरान छात्र ने शिक्षक से की मारपीट
RELATED ARTICLES