फर्रुखाबाद:भारतीय जनता पार्टी के नमामि गंगे समिति के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे गंगा के घाटों के निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा गया|
नमामि गंगे के क्षेत्रीय संयोजक शिववोधन मिश्रा व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सभी को नमामि गंगे मिशन के तहत अपने मंडलों का गठन पूर्ण करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही गंगा स्वच्छता में सहयोग करने का प्रयास करें| क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि नमामि गंगे मिशन के द्वारा हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लायी जाए|
जिससे गंगा अविरल और निर्मल हो गये| बैठक में जिला संयोजक रवि मिश्रा ने कहा की टीटमेंट प्लांट व विधुत शवदाह न होने के कारण गंगा में गंदगी होती है| इस दौरान रामवीर सिंह,अनुभव सारस्वत,शील कुमारी,अरविन्द राजपूत,भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष पंकज पाल,रामदास गुप्ता,राहुल उपाध्यय,अजय दीक्षित,आलोक राजपूत आदि रहे|
घाटों के निर्माण में सिथिलता पर नमामि गंगे चिंतित
RELATED ARTICLES