फर्रुखाबाद:युवती की माँ ने मनचले युवक को सरेबाजार चप्पलों से पूजा कर दी| जिससे मौके पर भीड़ लगी गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने एक मनचले युवक को युवती की माँ ने पकड़ लिया| जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी| महिला ने जमकर चप्पलो से युवक को पीट दिया| मारपीट होने से मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पल्ला चौकी इंचार्ज संजय कुमार मौके पर आ गये| सूत्रों से पता चला है आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया|
चौकी इंचार्ज ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| वही आरोपी की बाइक बरामद हुई है| पुलिस के आने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गया था|
युवती की माँ ने सरे शाम मनचले को चप्पलों से पीटा
RELATED ARTICLES