Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअनियंत्रित मैजिक पलटने से शिक्षक सहित एक दर्जन छात्र घायल

अनियंत्रित मैजिक पलटने से शिक्षक सहित एक दर्जन छात्र घायल

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) विधालय का अवकाश होने के बाद छात्रों को छोड़ने जा रही मैजिक अचानक स्टेरिंग फेल होने से खड्ड में पलट गयी| शिक्षक व चालक सहित एक दर्जन छात्र घायल हो गये| उन्हें सीएचसी भेजा गया| वही गम्भीर रूप से जख्मी छात्रों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के कम्पिल मार्ग पर ग्राम घसिया चिलौली स्थित आरएस मेमोरियल स्कूल की मैजिक को छुट्टी होने के बाद चालक सुभाष अलीगंज की तरफ बच्चों को छोड़ने जा रहा था| उसी दौरान ग्राम ढमडेरा के निकट अचानक अनियंत्रित होकर मैजिक खड्ड में पलट गयी| जिससे उससे हड़कम्प मच गया| घटना की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ लग गयी| मैजिक पलटने से मैजिक का चालक सुभाष व शिक्षक रामवीर श्रीवास्तव सहित एक दर्जन छात्र जख्मी हो गये| घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया| घटना की सूचना मिलने पर एसपी संतोष मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह,एसडीएम कायमगंज सीएचसी पंहुचे| गम्भीर रूप से जख्मी चार छात्रों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| एसपी ने बताया की जाँच करायी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments