Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमामा के अंतिम संस्कार में आया युवक गंगा में डूबा

मामा के अंतिम संस्कार में आया युवक गंगा में डूबा

फर्रुखाबाद:मामा के अंतिम संस्कार में आया युवक गंगा में डूब गया| जिससे हडकंप मच गया| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल कर गोताखोरों को गंगा में उतारा लेंकिन कई घंटे की मसक्कत के बाद भी वह नही मिला|
जनपद कन्नौज के इंद्ररगढ़ नरायणपुर हसेरन निवासी 40 वर्षीय हरीकिशन पुत्र रामनाथ वाथम अपने भाई सदर लाल के साथ अपने ननिहाल थाना जहानगंज के ग्राम नगला हरीदास में आया था| उसके मामा सुरेश की मौत हो गयी थी| रविवार को मामा के शव को अंतिम संस्कार के लिए शहर कोतवाली के पांचाल घाट स्थित स्वर्ग धाम आया था| अंतिम संस्कार के बाद वह गंगा में चला गया| अचानक वह गहरे पानी में चला गया| जिससे वह लापता हो गया|
मौके पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया| घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल कर गोताखोरों को गंगा में उतारा दिया| लेकिन कई घंटे के प्रयास के बाद भी उसकी तलाश नही हो सकी| चौकी इंचार्ज ने बताया की तलाश की जा रही है| अभी पता नही चला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments