Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअंतिम संस्कार को जा रहे शव को पुलिस ने रोका

अंतिम संस्कार को जा रहे शव को पुलिस ने रोका

फर्ररूखाबाद:संदिग्ध हालत की मौत होने से सूचना मिलने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार को जा रहे शव को रास्ते में ही रोक लिया| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे मौत हदय गति रुकने से होना आया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी 50 वर्षीय रतिभान सिंह पुत्र शोभाराम शराब पीने का आदि था| बीती रात अचानक हदय गति रुकने से मौत हो गयी| मौके पर परिजन एकत्रित हुए| किसी ने सोशल मीडिया (व्हाट्स अप) पर हत्या की आशंका का मैसेज डाल दिया| जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी| पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए जाते समय मसेनी चौराहे के निकट रोंक लिया| आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह ने शव का पंचनामा भरा उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया|
शव का पोस्टमार्टम डॉ० अंशुल चतुर्वेदी ने शव का पोस्टमार्टम किया| सूत्रों की माने तो मौत का कारण हदय गति रुकने से होना बताया गया है| पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments