Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलापता बालिका की गला दबाकर हत्या,पूर्व सैनिक के घर मिला शव

लापता बालिका की गला दबाकर हत्या,पूर्व सैनिक के घर मिला शव

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)बीते दिन से गायब हुई बालिका का शव पूर्व सैनिक के घर में पड़ा मिला| मौके पर भीड़ लग गयी| बालिका के गले को एक शर्ट से दबाया गया था| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बिधि निवासी प्रदीप पाल की पांच वर्षीय पुत्री बीते शुक्रवार को दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक खेलते हुए कही गायब हो गयी| परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नही चला| जिसके बाद बालिका के पिता प्रदीप पाल ने कोतवली में गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया| पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी| लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था| तभी शनिवार को उसकी चप्पल गांव के ही पूर्व सैनिक रामसुरेश पुत्र उत्तम सिंह के खाली पड़े मकान के बाहर पड़ी मिली| जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी| मौके पर बालिका के पिता प्रदीप पाल व माँ पूजा आदि आ गयी| जानकारी मिलने पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पूर्व सैनिक के खाली पड़े घर की तलाशी ली तो उन्हें घर के कमरे में भरे भूसे में उसका शव पड़ा मिला| उसके गर्दन में उसकी ही टीशर्ट पड़ी बंधी हुई थी| जिससे यह साफ हो गया की बालिका की हत्या गला घोंटकर की गयी|
सूचना पर एएसपी त्रिभुवन सिंह,सीओ राजवीर सिंह,एसडीएम अनिल कुमार,डॉग स्कोट आदि मौके पर आ गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल तेज कर दी| बालिका के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जाहिर की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments