Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTखेतों में सांड ने वृद्ध को बेहरहमी से मार डाला

खेतों में सांड ने वृद्ध को बेहरहमी से मार डाला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) खेत में काम कर रहे पुत्रों को खाना देनें जा रही वृद्धा को सांड ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर नन्दगाँव निवासी 70 वर्षीय मौरश्री पत्नी बाबूराम अपने पुत्रों नरेंद्र व संटू को खेत में खाना देने जा रही थी| तभी एफसीआई गोदाम के पीछे बैठे खूंखार सांड ने उन्हें घेर लिया| उसने पटक-पटक आर अधमरा कर दिया| इसके बाद उसने मौरश्री को उठाकर पानी में फेंक दिया| जिससे उनकी मौत हो गयी| चीखपुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे मौरश्री के पुत्र नरेंद्र व संटू आ गये| उन्होंने जैसे-तैसे सांड को भगाया| लेंकिन तब तक उनकी जान चली गयी थी|
घटना की सूचना पर मदनपुर चौकी इंचार्ज बीपी जादौन मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| पुलिस जाँच कर वापस चली गयी|
सांड ने 24 घंटे में दो को उतारा मौत के घाट
सांड ने बीते दिन ऊगपुर निवासी जबाहर सिंह को मौत के घाट उतार दिया था| सांड के आतंक से लोगों में दहशत है| वृद्धा मौरश्री को मौत के घाट उतार देने से 24 घंटे में दो लोगों की जान सांड ले चुका है| लेकिन अभी तक सरकार के फरमान के बाद भी आबारा पशु पकड़ने में लापरवाही की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments