Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला कोटेदार से मारपीट कर ई-पोस मशीन तोड़ी

महिला कोटेदार से मारपीट कर ई-पोस मशीन तोड़ी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) ई-पोस मशीन में सर्वर ना आने से राशन देनें से मना करना महिला कोटेदार को मंहगा पड़ गया| राशन ना मिलने से आक्रोशित ग्रामीण ने कोटेदार से मारपीट कर ई-पोस मशीन तोड़ दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम अमरापुर नगला मकोडा निवासी कमला देवी पत्नी स्वर्गीय बदन सिंह के गांव का ही विपिन कुमार पुत्र सत्यप्रकाश सुबह लेनें पंहुचा| जिसके बाद महीला कोटेदार कमला देवी ने कहा की अभी मशीन में सर्वर नही आ रहा है| इस लिए राशन सर्वर आने पर ही मिलेगा| इस बात से विपिन आक्रोशित हो गया| इसी से नाराज होकर विपिन कुमार ने कोटेदार कमला देवी के साथ मारपीट कर ई-पोस मशीन तोड़ कर जान से मार देने की धमकी| कोटेदार कमला देवी ने बताया की घटना की सूचना थाना पुलिस को दी| जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई है| इससे बाद उसने एसडीएम की दहलीज पर पंहुची| एसडीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया है| इसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा ने बताया की जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments