Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकुम्भ मेले के लिए रवाना हुई गंगा मनुहार यात्रा

कुम्भ मेले के लिए रवाना हुई गंगा मनुहार यात्रा

फर्रुखाबाद:संस्कार भारती के कला साधक गंगा व काली नदी का जल लेकर प्रयागराज कुम्भ के लिए चलो बुलावा आया मां गंगा ने बुलाया है‘ के उद्घोष के साथ रवाना हो गए|
संस्था संस्कार भारती की फर्रुखाबाद इकाई के कला साधक गंगा मनुहार कार्यक्रम के लिए प्रयाग राज कुम्भ रवाना हुए। शहर के गणमान्य नागरिकों ने सभी साधकों को रवाना किया। कुम्भमें 11 व 12 जनवरी को गंगा मनुहार कार्यक्रमआयोजित होगा।जिसमें पूरे देश से लगभग 2 हजार कला साधक विभिन्न नदियों का जल लेकर प्रयागराज कुम्भ पहुँच रहेहैं। वहाँ पर सेक्टर 14 में भव्य कार्यक्रमआयोजित होगा।इसके साथ ही पूरे देश के कला साधकअपनी-अपनी पारम्परिक वेश-भूषा में कुम्भ में जल कलश लेकर एक शोभा यात्रा निकालेेगें। यह शोभायात्रा सेक्टर 14 से संगमतट तक जायेगी। उसकेपश्चात देश के विभिन्न प्रान्तों से आया नदियों के जल का गंगा मेंआ मेलन कर पूजनअर्चन किया जायेगा। इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।
प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नदियों की स्वच्छता,सरलता,अविरलता है।फर्रुखाबाद से संस्कार भारती के16 कला साधक कुम्भ में जा रहे है।जिनके द्वारा कल प्रयागराज कुम्भ में संगीतमय सुन्दरकांडपाठ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद से रविन्द्रभदौरिया,नवीनमिश्रा,श्याम,देवेन्द्रदुबे,रमापाण्डेय,पूनमपाण्डेय,संदीप चौरसिया, शिवम,पलक पाण्डेय,डा0 शमरेन्द्र शुक्ला ‘कवि‘, शिवानी शुक्ला,जितेन्द्रगुप्ता,काव्यांश, तेजस्व,यशिका पाण्डेय,संस्था के कोषाध्यक्ष, आदेशअवस्थी आदि जा रहे है।
शोभायात्रा में भाजपा नेता राघव दत्त मिश्रा,नमामिगंगे के जिला संयोजक रवि मिश्रा,अनुराग पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष संजय गर्ग, सचिव आकांक्षासक्सेना रितिक पाण्डेय सहित तमाम लोगउपस्थितरहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments