Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसपी ने फ़ोर्स के साथ नगर में की कदमताल

एसपी ने फ़ोर्स के साथ नगर में की कदमताल

फर्रुखाबाद:पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर की सड़क पर फ्लेग मार्च किया| इस दौरान कई जगह अतिक्रमण किये दुकानदार अपनी दुकानें हटाते हुए नजर आये| उन्होंने दुकानदारों व राहगीरों से बात की| इसके साथ ही साथ पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली|
नगर के लाल दरवाजे पर शाम को तकरीबन चार बजे एसपी के निर्देश पर कई थानों की फ़ोर्स एकत्रित हुए| सभी को दो लाइनों में चलने के निर्देश दिए गये| एसपी के पीछे से फ़ोर्स फ्लेग मार्च के लिए निकली| इसके बाद एसपी घुमना,नेहरु रोड,रेलवे रोड,ठंडी सड़क होंते हुये पुन:’लाल दरवाजे और उसके बाद कादरी गेट तक फ्लैग मार्च किया गया|
इस दौरान शराब के ठेकों, संदिग्धों की तलाशी ली गयी| एसपी ने दुकानदारों से बात की| रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के सामने बैशाली होटल में भी एसपी गये और निरीक्षण किया| एसपी ने ठंडी सड़क पर स्थित मॉडल शॉप पर भी संघन छापेमारी की गयी| इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments