Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों ने दिनदहाड़े युवती से नकदी लूटी

बदमाशों ने दिनदहाड़े युवती से नकदी लूटी

फर्रुखाबाद(कायमगंज): बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो चले है| पहले कोतवाली के सामने दुकान से चोरी उसके बाद दिनदहाड़े युवती के रूपये से भरा थैला लूट लेने से पुलिस की सक्रियता पर सबाल खड़े कर रहा है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी रूचि पुत्री महाराज सिंह मंगलवार को सुबह कस्बे की बैंक ऑफ इंडिया शाखा से रूपये निकालने गयी थी| उसने अपने खाते से 49 हजार रूपये निकाले| वह रूपये निकाल कर अपने घर जा रही थी| उसके घर के निकट ही दो अज्ञात बाइक सबार लुटेरे आये और पर्स लूटकर फरार हो गये| दिन दहाड़े हुई घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयी|
मौके पर भीड़ लग गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| युवती ने बताया की पर्स में 49 हजार रूपये के साथ ही साथ कुछ जरूरी कागजात भी थे|
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने जेएनआई को बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments