फर्रुखाबाद:आयकर विभाग के कर्मचारी10 सूत्रीय मांगों को लेकर 8 एवं 9 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के प्रथम दिन कर्मचरियों ने काम-काज ठप कर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया|
मंगलवार को बढ़पुर स्थित आयकर भवन के बाहर आय कर कर्मचारी संघ की जनपद ईकाई के कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया| उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर हमला बंद करने, न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने, न्यूनतम वेतन एवं फीटमेन्ट फार्मुले को बढ़ाने, 1 जनवरी 16 से गृह किराए भत्ते का एरियर देने, पेंशन भोगियों की पेंशन विसंगतियों को दूर करने, खाली पदों को भरने, ग्रुप डी एवं सी के पदों की भर्ती हेतु क्षेत्रीय रिक्रूमेंट को पुन: लागू करने, 5 साल से रिक्त पड़े पदों की समाप्ति के आदेश को वापस लेने, ग्रामीण डाक सेवाओं को नियमित करने तथा उन्हें लोक सेवा का दर्जा देने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, आउट सोर्सिंग को बंद करने, भारतीय प्रिंटिग प्रेसों को बंद करने के आदेश को खत्म करने, एफबीआई को बंद करने, स्वायतशाशी संस्था के कर्मचारियों को बोनस देने, अनुकम्पा नियुक्तियां देने तथा समस्त ग्रुप डी एवं सी कर्मचारियों को कम से कम 5 बार पदोन्नति देने की मांग प्रमुख है।
इस दौरान आयकर निरीक्षक हरिओम त्रिवेदी,संदीप कुमार,अजय कुमार कश्यप,जितेन्द्र सिन्हा,त्रिमोहन सिंह,वरिष्ठ सहायक कैलाश शकंर,तेज सिंह,गणेश चन्द्र,जीवन सिंह,शुभम कुमार,अमर नाथ अवस्थी,संतोष कुमार,संजय कुमार,गणेश चन्द्र आदि रहे|