Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी नेता के कार्यक्रम में लंच के साथ बांटी गई शराब

बीजेपी नेता के कार्यक्रम में लंच के साथ बांटी गई शराब

हरदोई:भाजपा नेता नरेश अग्रवाल की तरफ से आयोजित किए गए पासी समाज के सम्मेलन में लंच पैकेट के साथ शराब भी बांटी गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामले में भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेता अग्रवाल पर शराब बंटवाने का आरोप लगाया है।
दलितों को लुभाने और उन्हें अपने पाले में लाने के लिए रविवार को नरेश अग्रवाल की तरफ से श्रवण देवी मंदिर पर पासी समाज का सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी को लंच पैकेट बांटे गए। बताया जाता है कि लंच पैकेट में शराब की बोतल भी रखी गईं थीं। पार्टी कार्यकर्ता ने बच्चों को भी लंच पैकेट के साथ शराब बांट दी। वीडियो सामने आने के बाद भाजपाई खेमे में भी पारा चढ़ गया है।
भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने पत्र लिखकर की शिकायत
हरदोई सदर से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल पर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र में सांसद ने रविवार को आयोजित हुए पासी सम्मेलन में शराब बांटने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की है और पासी समाज की खातिर सड़क पर उतरने तक की चेतावनी दी। हरदोई सदर से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने सात जनवरी को मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र हरदोई के प्राचीन धार्मिक स्थल श्रवण देवी मंदिर परिसर में छह जनवरी को भाजपा नेता नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित पासी सम्मेलन में उपस्थित क्षेत्रवासियों व नाबालिग बच्चों के मध्य लंच पैकेटों, शराब की शीशी का वितरण किया गया।
सांसद ने लगाया ये आरोप
पत्र में सांसद ने आरोप लगाया कि जिस संस्कृति की हमारी पार्टी दुहाई देती है हमारे नवागंतुक सदस्य श्री अग्रवाल उस संस्कृति को ही भूल गए हैं। पत्र में पार्टी की नीतियां और समाज के बोर में अन्य बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे पासी समाज का उपहास और शराब बांटने जैसे कार्य को निंदनीय बताया है। कहा कि यदि इस प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो समाज के हितार्थ चाहें सड़क पर उतरना पड़े उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि इस प्रकरण में प्रशासनिक अधिकारियों की भी लापरवाही साबित होती है तो उनके विरुद्ध भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जाए। सांसद के पत्र से राजनीतिक गलियारों में सनसनी सी फैल गई।
जो लोग गंभीर नहीं होते उन पर कुछ नहीं बोलना- नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल ने सांसद अंशुल वर्मा द्वारा लिखे गए पत्र पर कुछ भी बोलने से इन्कार किया है। पूर्व सांसद श्री अग्रवाल ने शराब बांटने के आरोप को पूरी तरह से गलत और साजिश बताया। उनके खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखे गए सांसद अंशुल वर्मा के पत्र पर पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि जो लोग गंभीर नहीं होते हैं, उनके बारे में उन्हें कुछ नहीं बोलना या कहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments