बरेली:इज्जतनगर के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ सुबह कोहाड़ापीर पर 15 लाख की लूट करने वाले आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों से हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी कर मार गिराया है। वहीं, करीब तीन या चार बदमाश मौके से फरार हो गए। इस दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल समेत सिपाही प्रवीन को लगी गोली। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद एसएसपी मुनिराज जी समेत भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। एडीजी प्रेमप्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। हर चौराहे पर नाकाबंदी कर दी गई है। दोनों बदमाशों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। उनसे एक थैला भी मिला है जिसमें लूट की रकम बरामद होने की बात कही जा रही है। पुलिस घटना का खुलासा थोड़ी देर बाद करेगी।
सुबह ऑटो पर फायरिंग कर लूटे थे 15 लाख
मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों समेत आधा दर्जन बाइक सवारों ने सुबह इज्जतनगर के व्यवस्त इलाके कोहाडापीर में ऑटो पर फायरिंग कर सर्राफ के भाई व नौकरों से 15 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार, शास्त्री नगर में रहने वाले सर्राफ अनूप अग्रवाल की आलमगिरी गंज में दुकान है। तड़के 5.30 बजे उन्होंने चचेरे भाई बबलू, नौकर कांता प्रसाद और सुमित को घर बुलाया और दो बैग दिए। तीनों को आलाहजरत ट्रेन से दिल्ली जाना था। बकौल सर्राफ दोनों बैग में 7.50-7.50 लाख रुपये थे। ऑटो से तीनों लोग जंक्शन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे कोहाडापीर के पास पहुंचे, अचानक दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक किया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने ऑटो पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाशों ने ऑटो में पीछे रखे बैग लूट लिए। सुमित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके माथे पर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश चंद मिनट में वहां से फरार हो गए। बबलू व कांता प्रसाद ऑटो को सीधे रामपुर गार्डन में एक अस्पताल में ले गए और सुमित को भर्ती कराया।
चेंकिंग अभियान के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़
सुबह-सुबह लूट की घटना से पुलिस में खलबली मच गई। एडीजी प्रेमप्रकाश, एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी अभिनदंन सिंह, सीओ कुलदीप कुमार व कोतवाली गीतेश कपिल ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। घटना के बाद से पुलिस अफसरों ने बाइक सवार लुटेरों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया। वहीं, अन्य बदमाश बचकर भाग निकले। उधर, मुठभेड़ में गोली लगने से कोतवाली इंसपेक्टर गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन भी घायल हो गए। मुठभेड़ की जानकारी होने पर एसएसपी मुनिराज जी कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरे शहर में अलर्ट, हर चौराहे पर नाकाबंदी
घटना के बाद पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान बचकर भागने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने हर चौराहे पर नाकाबंदी कर दी है। शहर से आने-जाने वाले हर रास्ते पर चेकिंग की जा रही है।
पिछले दिनों डाली थी सर्राफ अनिल बॉस के घर डकैती
मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों ने ही पिछले दिनों प्रेमनगर के गांधीनगर में विधायक आवास के पास सर्राफ अनिल बॉस के घर डकैती डाली थी। सर्राफ व उनकी पत्नी उमा अग्रवाल ने दोनों बदमाशों की पहचान की है। बता दें कि दो जनवरी को सफेद कार से पहुंचे वर्दीधारी बदमाशों ने सर्राफ दंपती को सरेशाम घर में बंधक बनाकर डकैती डाली थी। बदमाश ढ़ाई लाख कैश और दो मोबाइल लूट ले गए थे।