फर्रुखाबाद:फ़तेहगढ़ महोत्सव आयोजन कमेटी के द्वारा डीएम,एसपी व सीडीओ को सम्मानित किया गया| उन्हें कार्यक्रम में भरपूर सहयोग देने की बधाई दी गयी|
सोमबार को कमेटी के सदस्य रिजवान ताज व डॉ० शाकिर अली के साथ अन्य सदस्य जिलाधिकारी मोनिका रानी,एसपी संतोष मिश्रा के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे को उनके कार्यालय में जाकर सम्मान पत्र आदि प्रदान किये जाते| कमेटी ने महोत्सव में सहयोग करने के लिए बधाई| अधिकारीयों से अगले महोत्सव के लिए आवश्यक सलाह दी गयी|
इस दौरान ओम प्रकाश चौटाला,मनोज कुमार,आफाताब खां,सुल्तान,राजू सलमानी, अलीम अब्बासी,अल्द्दीन आदि रहे|
फतेहगढ़ महोत्सव कमेटी ने डीएम-एसपी को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES