फर्रुखाबाद:(कायमगंज)दोस्त की साइकिल पर बैठकर जा रहे बालक की ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम इ लिए भेज दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर निवासी 10 वर्षीय अंकित पुत्र वीरपाल अपने दोस्त एटा के अलीगंज नगला शिवा निवासी 13 वर्षीय दुर्गेश पुत्र फुलवारी की साइकिल पर सबार होकर जा रहा था| उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अंकित को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गयी | जबकि दुर्गेश जख्मी हो गया| मृतक की माँ रूपादेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
ट्रैक्टर की टक्कर से बालक की मौत
RELATED ARTICLES