Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEमुख्यमंत्री योगी के फरमान को भाजयुमों का ठेंगा!

मुख्यमंत्री योगी के फरमान को भाजयुमों का ठेंगा!

फर्रुखाबाद:बीजेपी की क्षेत्रीय कार्ययोजना बैठक में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में अपनी ही सरकार के फरमान का मखौल उड़ाया गया| जो चर्चा का विषय बना रहा| सरकार का फरमान वह लोग तोड़े तो विरोधी पार्टी के है तो समझ में आता है| लेकिन यदि सरकार के लोग ही फरमान को ना माने तो यह बात सिर के ऊपर निकलना लाजमी है|
बीते कुछ महीने पूर्व ही सूबे के सीएम योगी आदित्य नाथ ने पूरे प्रदेश में बीते 15 अगस्त को प्लास्टिक के कप,चम्मच,प्लेट पर रोक लगाने के बाद 2 अक्टूबर 2018 से डिस्पोजल प्लास्टिक को बैन कर दिया था।सीएम योगी ने पॉलीथिन और प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद कुछ दिनों सरकारी महकमे ने हाथ-पैर मारे और प्रदेश शासन को पूर्ण रूप से पॉलीथिन से जिला मुक्त करने की रिपोर्ट भेज दी|
अब हालात यह है कि सरकार का फरमान खुद भाजपा के कार्यक्रमों में टूटता मिल जायेगा| रविवार को भाजपा की क्षेत्रीय कार्ययोजना बैठक में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुबंश पंहुचे| उनके कार्यक्रम में भी डिस्पोजल के गिलासों का हज़ारों की संख्या में प्रयोग हुआ| इस पर किसी को कोई आपत्ति नही थी| भीतर सरकार व संगठन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की नसीहत कार्यकर्ताओं को बंद हाल में दी जा रही थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments