Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनपद के पर्यटन स्थलों को विकास की दरकार

जनपद के पर्यटन स्थलों को विकास की दरकार

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) लोक अधिकार मंच के चौथे कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को दीप प्रज्वलन के साथ हो गया| इस दौरान कार्यक्रम में आये लोगों को सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई| साथ ही साथ जनपद के पर्यटन स्थलों का विकास ना हो पाने पर चिंता भी जाहिर की गई|
श्यामा गेट स्थित लोक अधिकार मंच के कार्यालय का जिलाध्यक्ष डॉ० अरविंद गुप्ता व रमेश रस्तोगी ने दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर शुभारंभ किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में रोजगार की कमी के कारण काफी युवा बेरोजगार है| फर्रुखाबाद को एक सही दिशा में ले जाने की जरूरत है| जिस में युवाओं की भागीदारी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है| आज के युग में युवाओं का शिक्षित व रोजगार युक्त होना अति आवश्यक है| डॉ० अरविंद ने कहा कि जनपद में कई पर्यटन स्थल है उन पर्यटन स्थलों के विकास की जरूरत है| पर्यटन स्थलों का विकास होने से जिले में रोजगार की संभावनाएं होगी जब रोजगार होगा तब जो युवा दिशाहीन हो गए हैं उनको भी एक नई दिशा मिलेगी|
जनपद में रोजगार स्थापित करने की भी जरूरत है| इसके साथ ही साथ उन्होंने सरकार की 15 सरकारी योजनाओं के विषय में भी आम जनमानस को अवगत कराया| बाइक रैली भी निकाली गयी|संतोष गुप्ता,अमन सक्सेना,लकी गुप्ता, गोविंद,अभिषेक सनी राव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments