Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEगौशाला में आवारा जानवरों को जबरन ठूंसा,दिन भर चला हंगामा

गौशाला में आवारा जानवरों को जबरन ठूंसा,दिन भर चला हंगामा

फर्रुखाबाद:बीते कई महीनों से आवारा पशुओं द्वारा फसलों को चौपट करने से आक्रोशित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आवारा गायों व गोवंश को घेरकर कर जबरन गौशाला में दाखिल कर दिया| इसको लेकर पूरे दिन हंगामा चलता रहा| जिला प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गौशाला माधौपुर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर पहुंचे और जबरन गौशाला में दर्जनों गायों व गौवंशो को घुसा दिया| इसके साथ ही साथ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया| ग्रामीणों का आरोप था कि आवारा जानवर उनकी फसलों कोचौपट कर रहे हैं और जिला प्रशासन को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा| यह भनक जब गौशाला संचालकों को लगी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी| गौशाला संचालको का कहना है कि यह सरकारी गौशाला नहीं है| गौशाला कमेटी के द्वारा यह संचालित है| उनके पास इतनी बड़ी संख्या में पशुओं को खिलाने-पिलाने की व्यवस्था नहीं है| ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर पूरे दिन हंगामा किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments