Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसए का फरमान बेअसर,खुले रहे निजी विधालय

बीएसए का फरमान बेअसर,खुले रहे निजी विधालय

फर्रुखाबाद:बीते दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किये थे की कोई भी विधालय सुबह 10 बजे से पूर्व नही खुलेगा| इसके बाद भी नगर के दर्जनों विधालय खुले रहे| पहले ही दिन बीएसए का फरमान बेहसर दिखायी दिया|
जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर बीते दिन बीएसए रामसिंह ने प्राथमिक व जूनियर निजी व सरकारी विधालयों का समय ठंड के कारण सुबह 9 बजे से बढाकर 10 बजे से 3 बजे कर दिया था| आदेश में यह भी साफ लिखा था की यदि आदेश का अनुपालन नही हुआ तो कठोर कार्यवाही की जायेगी| इसके बाद भी आदेश जारी होने के पहले दिन ही कई विधालय खुले रहे|
नगर के श्याम नगर स्थित सेंट लारेंस विधालय भी साफ़ खुला नजर आया| विधालय के प्रधानाचार्य अपनी सफाई देते नजर आये| सुबह ठंड में ठुठुरते हुए मासूम विधालय पंहुचे| बीएसए रामसिंह ने बताया कि कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments