कन्नौज:महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव उसके खेत में फेंक दिया गया। वारदात के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। मायके में जमीन मिलने के बाद वह गांव में रह रही थी। वहीं भाई की हत्या के बाद उसके हिस्से की जमीन भी महिला ने अपने नाम करा ली थी। पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में हत्या की वजह जमीन की रंजिश बताई गई है।
कन्नौज के तिर्वां कोतवाली क्षेत्र के गूरा गांव निवासी विपिन लता की शादी कानपुर में राजू पालीवाल से हुई थी। विपिन लता करीब पंद्रह साल से मायके में रह रही थी, यहां उसे करीब 35 बीघा खेत मिले थे। जमीन को लेकर विपिन लता का भाइयों से भी विवाद चलता था। कुछ दिन पहले एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी थी। भाई की हत्या के बाद उसकी जमीन को विपिन लता ने अपने नाम करा लिया था। गुरुवार की सुबह विपिन लता का शव उसके खेत में पड़ा मिला। सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर नमूने लिए। आशंका जताई जा रही है कि जमीन की रंजिश में ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह व क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई ठोस तथ्य उजागर नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद सामने आया है, जांच के बाद जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
भूमि विवाद में महिला के सिर में गोली मारकर हत्या
RELATED ARTICLES