फर्रुखाबाद:सर्दी से नौनिहालों को बचाने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के समस्त विधालयों का समय परिवर्तन कर दिया गया| अब विधालय सुबह दस बजे खुलेगें|
बीते दिनों शैक्षिक महासंघ ने विधालय का समय परिवर्तन करने की मांग की थी| जिसके बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर बीएसए रामसिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया| जिसके तहत जनपद में संचालित कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी परिषदीय,सहायता प्राप्त,मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई से संचालित विधालयों का समय सुबह 9 बजे से बदलकर सुबह दस बजे कर दिया गया है| अब सभी दायरे में आने वाले विधालय सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक ही खुलेगें|
बीएसए रामसिंह ने बताया कि यदि कोई भी विधालय निर्धारित समय के विपरीत खुलता है तो विधालय प्रबन्धन पर कठोर कार्यवाही की जायेगी|
अब सुबह दस बजे खुलेंगे जनपद के विधालय
RELATED ARTICLES