Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरंगारंग कार्यक्रम में नौनिहालों का धमाल

रंगारंग कार्यक्रम में नौनिहालों का धमाल

फर्रुखाबाद:श्री गुलहरे वैश्य सभा द्वारा मंगलवार की शाम रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे| नौनिहालों ने जमकर धमाल मचाया|
शहर के स्वराज कुटीर में स्थित एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन हुआ| जिसमें धीमी साइकिल प्रतियोगिता, हास्य चुटकुले, गायन प्रतियोगिता, जस्ट डांस, एक दूजे के लिए आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ| जिसमें धीमी साइकिल में कुल 42 बच्चों ने हिस्सा लिया|आयुष गुप्ता प्रथम,विशाल गुप्ता द्वितीय व सजल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे|
हास्य चुटकुलों में मेघा गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर तान्या व तीसरे स्थान पर स्पर्श गुप्ता रहे| गायन प्रतियोगिता में कुल 24 बच्चों ने हिस्सा लिया| जिसमें मेघा गुप्ता, प्रथम,शशि भूषण गुप्ता दूसरा स्थान पर व तीसरा स्थान साध्वी गुप्ता ने बनाया| जस्ट डांस में पहला इनाम रिधिमाँ , दूसरा आरना गुप्ता व शिन्टी गुप्ता को मिला| मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया |इस दौरान संगठन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ताडॉ० अरविंद गुप्ता,अनिल गुप्ता,कपिल गुप्ता,शिवशंकर गुप्ता,सुनील कुमार,रमाशंकर गुप्ता,सागर गुप्ता व मनोज गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments