Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेवी जागरण में रात भर थिरके श्रद्धालु

देवी जागरण में रात भर थिरके श्रद्धालु

फर्रुखाबाद:नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किए गये भव्य देवी जागरण में भक्त रात भर थिरकते रहे| सुबह आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया|
नगर के रेटगंज स्थित मैदान में सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत सिंह ने भव्य देवी जागरण का आयोजन कराया| कानपुर से आयी नवरंग एंड पार्टी के कलाकार मंजुला दत्त शर्मा आदि ने भक्तों को अपने सुरीले भक्ति गीतों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया| कड़ाके की ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ| रात भर श्रद्धालु ताली बजाते और देवी के गीतों पर नृत्य करते रहे| जागरण के दौरान ही भव्य झांकियां पेश की गई तो भक्त जयकारे लगाने से पीछे नहीं रहे| सुबह आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया| इस दौरान शादी लाल ताम्बा, किशन तान्बा,विशाल तान्बा, चंद्र प्रकाश भल्ला, विशाल मिश्रा, गोविंद सक्सेना,भोला सक्सेना, राजन सक्सेना व धांधू सक्सेना आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments