महोत्सव के समापन पर विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: तृतीय फर्रुखाबाद महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को समापन हो गया| मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे ने महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अब्बल आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया|
फतेहगढ़ में चले महोत्सव का मंगलवार को समापन था| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ अपूर्व दुबे ने पंहुच विजयी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान देकर सम्मानित किया| बालिका वर्ग में काजल प्रथम, द्वितीय पुरस्कार रूबी व तृतीय पुरस्कार, ज्योति को दिया गया| बालक वर्ग में 5 किलोमीटर दौड़ के दौरान सचिन पाल ने बाजी मारी, कैप्टन को द्वितीय पुरस्कार,प्रमोद को तृतीय पुरस्कार दिया गया|
वही साइकिल दौड़ में आदेश प्रथम, अजीत, द्वितीय व सुमित को तृतीय पुरस्कार दिया गया| लोक अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष डॉ० अरविंद गुप्ता ने पुस्तकालय का शिलान्यास भी किया| उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ महोत्सव के आयोजन से शहर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा| कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा ने किया| इस दौरानअमर शहीद क्रांतिकारी प0 राम नारायण आजाद के पौत्र बॉबी दुबे,रीतेश शुक्ला जिलाध्यक्ष ,अरविंद शुक्ला जिला महामंत्री, प्रशांत दीक्षित, ताजदार नवीं, अरविंद दुबे पंकज, सुधारक चतुर्वेदी, कुलभूषण श्रीवास्तव, विधान चन्द्र गुप्ता, चन्द्र प्रकाश दीक्षित, अनवर नकवी, नीरज शुक्ला, अजय कुमार ,राहुल शुक्ला आदि को सम्मानित किया गया| रिजवान अहमद शाकिर,अली मंसूरी, मुमताज बेगम,चमन शुक्ला आदि रहे| संचालन सुधीर कुशवाह ने किया|