Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठिठुरन से बचाने को जरूरत मंदों को बांटे कम्बल व चाय

ठिठुरन से बचाने को जरूरत मंदों को बांटे कम्बल व चाय

फर्रुखाबाद:नववर्ष पर ठंड से जरूरत मंदों को बचाने के लिए जगह-जगह कम्बल वितरण किया गया| इस दौरान कुछ जगह पर चाय भी बांटी गयी|
एकता बेलफेयर सोसाइटी के द्वारा फतेहगढ़ में नि:शुल्क चाय का वितरण किया गया| सोसाइटी प्रतिवर्ष चाय का मुफ्त शिविर लगाया जाता है| इस बार छठवां शिविर आयोजित किया गया| शिविर में बड़ी संख्या में मजदूर,रिक्शा चालक,राहागीरों और अन्य लोगों को चाय का वितरण किया गया| इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव,संस्था के सचिव सैय्यद रिजवान अली,अरविन्द यादव,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,आयेंद्र प्रताप सिंह,खुर्शीद आलम खां,पंकज शुक्ला,आफताब मंसूरी,संतोष राठौर,योगेश प्रधान आदि रहे|
वही नगर के एनेकेपी डिग्री कालेज में स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्मारक ट्रस्ट द्वारा कालेज प्रबन्धक डॉ० हरीदत्त द्विवेदी ने गरीबों को कम्बल का वितरण किया| जिसमे बड़ी संख्या में गरीब पंहुचे| कुल 464 लोगों को कम्बल का वितरण किया गया| इस दौरान अमित चतुर्वेदी,,बड़े लल्ला,सुखदेव आदि रहे| वही कमालगंज में एसबीइंटर कालेज में ग्राम प्रधान कैटहा पूजा सिंह यादव व उनके पति नरेंद्र सिंह यादव के माध्यम से एसडीएम सदर अमित आसेरी के द्वारा कम्बलों का वितरण कराया गया| इस दौरान 11 सौ कम्बल बांटे गये| इस दौरान बीडीओ रामजी जयसवाल,बीडीओ मोहम्मदाबाद कमलेश कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments