Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराधा-कृष्ण की शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा

राधा-कृष्ण की शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा

फर्रुखाबाद:गुलहरे वैश्य सभा के द्वारा भव्य सोमवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया| जिसकी सजे स्वरूपों की जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी|
सोमबार को नितगंजा दक्षिण बूरावाली गली स्थित गुलहरे वैश्य धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ होकर नितगंजा तिराहा,महावीरगंज,स्टेट बैंक होते हुए मठिया देवी की परिक्रमा करते हुए चौक व नेहरु रोड होते हुए धर्मशाला में सम्पन्न हुई|शोभायात्रा में श्री गणेश,राधा कृष्ण आदि के स्वरूप निकाले गये| उन पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की गयी| समाज के लोगों ने व महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया| शोभायात्रा में श्रद्धालु जमकर थिरके|
इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता (मोनी),राजेश कुमार गुप्ता,दिनेश गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,आडिटर कपिल गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments