Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफतेहगढ़ महोत्सव में कविता और शायरी की दिखी जुगलबंदी

फतेहगढ़ महोत्सव में कविता और शायरी की दिखी जुगलबंदी

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव में कुछ खास देखने को मिला| जब कबिता और कब्बाली की जुगलबंदी देख गंगा-जमुनी तहजीब भी साफ़ नजर आयी|आस्ताना हजरत सैय्यद सहिल आफताब शाह बाबा के कैम्पस भूसा मंडी में आयोजित फतेहगढ़ महोत्सव में सोमबार का दिन खास था| सुबह तड़के क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया| कोतवाली प्रभारी रजनीश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रेस को रवाना किया| इसके साथ रात की ठडंक में कवियों और शायरों के साथ की गजल आदि का आयोजन एक साथ किया गया| जिसमे गंगा जमुनी तहजीब को देखा और कबिता के साथ शायरी और कब्बाली का भी लुफ्त लिया| इस दौरान दिनेश अवस्थी,डॉ० कृष्ण कान्त अक्षर,हाजी अब्दुल लतीफ,उपकार मणि,अनिल मिश्रा व डॉ० पीके शुक्ला आदि ने कवि सम्मेलन व मुशयरे में समा बाँधा| इस दौरान रिजवान अहमद ताज,डॉ० शाकिर अली मंसूरी,मुमताज बेगम मंसूरी,ओम प्रकाश चौटाला,सुल्तान बक्श,अलीम अब्बासी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments