Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपत्रिका देगी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी:डॉ० अरविन्द

पत्रिका देगी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी:डॉ० अरविन्द

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) लोक अधिकार मंच का कार्यालय खुलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई| इससे साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा हुई|
कस्बे में लोक अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष डॉ० अरविंद गुप्ता ने फीता काटकर व दीप [प्रज्वलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया| इस दौरान उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं के द्वारा आम जनमानस की बचत के संबंध में जानकारी दी| उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों के लिए संगठन द्वारा किताब उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें सरकार से जुड़ी हुई तमाम योजनाओं की जानकारी होगी| उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोग अपनी दिनचर्या में बदलाव करें |उन्होंने पोस्टर भी बनवाए हैं|अभी तक 80 हजार घरों पर नागरिक जागरूकता के लिए उन्हें लगा जा चुका हैं| पूरे जिले में इस तरह से पोस्टर लगाने की योजना है| उन्होंने कहा कि कार्यालय खुलने से मोहम्मदाबाद के आसपास के क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ होगा| इससे सरकारी योजनाओं की समस्त जानकारी व दिशा निर्देश मिल पायेगा| कार्यालय प्रभारी व दो सहायक हमेशा कार्यालय में मौजूद रहेंगे| इस दौरान जगदीश सिंह शाक्य, बलराम,अजीत,सुमित गुप्ता, आकाश, रोहित, हरनाथ सिंह, इज्जत सिंह, चंदन आदि ने डॉ० अरविन्द का स्वागत किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments