Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुलहरे वैश्य समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा

गुलहरे वैश्य समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा

फर्रुखाबाद:गुलहरे वैश्य सभा के द्वारा भव्य सोमवार को शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी| बीते दिन ही समाज के उत्सव का शुभारम्भ किया था|
रविवार को उत्सव के दौरान नितगंजा दक्षिण बूरावाली गली स्थित गुलहरे वैश्य धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| जिसके तहत महिला दिवस पर मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 31 दिसम्बर को स्वरूप सजाओ प्रतियोगिता\,एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा| शाम को शोभायात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन किया जायेगा|
शोभायात्रा नितगंजा धर्मशाला से प्रारम्भ होकर नितगंजा तिराहा,महावीरगंज,स्टेट बैंक होते हुए मठिया देवी की परिक्रमा करते हुए चौक व नेहरु रोड होते हुए धर्मशाला में सम्पन्न होगी| इसके साथ ही साथ 1 जनवरी को भी विभिन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा| इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता (मोनी),राजेश कुमार गुप्ता,दिनेश गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,आडिटर कपिल गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments