Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी की भाषा है 'ठोंक दो', कभी पुलिस तो कभी जनता...

सीएम योगी की भाषा है ‘ठोंक दो’, कभी पुलिस तो कभी जनता नहीं समझ पाती

लखनऊ:गाजीपुर में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान मंच से अपना दल (एस) संयोजक अनुप्रिया पटेल के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गायब रहने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर भाजपा थी। अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भारतीय जनता पार्टी के मंच पर अब वह लोग नहीं दिखते जिनकी मदद से केंद्र के साथ प्रदेश में सरकार बनी है। भाजपा ने हमेशा से ही सहयोगी दलों को उपयोग करने के बाद किनारे कर दिया है। अपना दल व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ ही भाजपा ने पहले भी अन्य सहयोगी दलों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। जम्मू-कश्मीर में भी इन्होंने सहयोगी को धोखा दिया था।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ कागजों पर विकास की बात कर रही है। हमने तो 22 महीने में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बना दिया था, यह लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के नाम पर अभी तक सिर्फ घास हटा पाए हैं।ï योगी आदित्यनाथ सरकार अभी तक एक यूनिट बिजली बनाने का फैसला तक नहीं कर सकी है। सरकार न तो सड़क बना पा रही है और न ही युवा को रोजगार दे पा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लैपटॉप नहीं चला पाते, इसी कारण अब मेधावियों को लैपटॉप नहीं बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो सत्य है कि भाजपा नहीं, सरकार को आरएसएस चला रही है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि कल गाजीपुर में पुलिस कांस्टेबल के साथ हुई घटना दुखद है। यह तो सरकार की संवेदनहीनता है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रदेश में पुलिस के शीर्ष अधिकारी लखनऊ में क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में यह घटना इसलिए घटी क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में हों या फिर मंच पर, उनकी एक ही भाषा होती है ठोंक दो। कभी पुलिस को समझ में नहीं आता किसे ठोंकना है और कभी जनता को समझ में नहीं आता है कि किसे ठोंकना है। यहां पर तो जब किसी अधिकारी को पता चल जाता है उसका तबादला होने वाला है वो इनकाउंटर कर कुर्सी बचा लेता है। वादा था एक साल में पुलिस में रिक्त पद भरेंगे अभी तक नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के बारे में मैं तो एक बात जानता हूं कि काला चश्मा लगाइए मुख्यमंत्री बन जाइए। यह लोग तो भ्रष्टाचार रोकने का बड़ा दावा कर रहे थे लेकिन सब सामने आ गया कि लखनऊ में उनके शीर्ष मंत्रियों के कार्यालयों में क्या हिसाब किताब हो रहा था। यह तय है कि सरकार भाजपा नहीं आरएसएस चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का नौकरी देने का वादा भी खोखला साबित हो रहा है। रोजगार पाने की आशा में अभी तक हजार से अधिक शिक्षा मित्र आत्महत्या कर चुके हैं। पीएम मोदी भी बड़ा दावा कर रहे थे कि पांच वर्ष में 70 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन सब हवा में है।
किसान को भी दिया धोखा
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा देश में किसान, गरीब व युवा की बात करती है। इस सरकार ने तो किसानों को भी धोखा दिया है। यहां पर किसान ऋण माफी का वादा किया गया था। इसके इतर किसानों को नोटिस मिल रहे हैं। किसान परेशान हैं। इनका तो किसान सिचाई फंड बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ। इसके साथ ही न तो किसान से आलू खरीदा गया और न ही धान खरीदा गया। किसान खेत की सुरक्षा के लिए रात भर जाग रहा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा किसान हित की बात करती है, लेकिन उनके कार्यक्रम नीतियों से किसान मजदूरी पर निर्भर हो रहा है। 50 लाख किसान खेती से हटकर मजदूरी को मजबूर हैं। इनके साथ अब तक 60 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं। भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम बदलना चाहती है। बड़े उद्योगपतियों को किसानों की जमीन देना चाहती है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी धोखेबाज व झूठी सरकार है। इनकी एफडीआई से दुकानदार बेरोजगार हुए हैं। सरकार जीएसटी तैयारी के साथ नहीं लाई, जिससे अभी तक व्यापारी के साथ जनता परेशान है। यहां हीरे जवाहरात कारोबार पर .25 जीएसटी तथा ट्रेक्टर खरीद पर 28 फीसदी जीएसटी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने बालि को हमारी जाति का बताया। सब जानते हैं कि बाली और हनुमान जी में क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि आरक्षण और दलित के साथ भाजपा के व्यवहार पर दुखी सांसद सावित्रीबाई ने कल ही मुझसे भेंट कर अपना दुख बताया था। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तय किया है 2019 में विधानसभा स्तर पर समाजवादी विकास व विजन कार्यक्रम होंगे। सपा ने लगातार विधान सभा के साथ जिला स्तर पर कार्यक्रम तय किया है। यह कार्यक्रम सात 7 जनवरी से 20 तक होंगे। सपा नेता के साथ कार्यकर्ता सायकिल से गांव-गांव गाकर लोगों से सम्पर्क करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments