Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैटवॉक करेंगे दिल्ली,अलीगढ़ व लखनऊ सहित कई जिलों के कुत्ते

कैटवॉक करेंगे दिल्ली,अलीगढ़ व लखनऊ सहित कई जिलों के कुत्ते

फर्रुखाबाद:जनपद में होने जा रहे डॉग शो में दिल्ली,लखनऊ सहित कई जिलों के कुत्ते हिस्सा लेनें| शो में विजयी होने वाले कुत्तों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे|
नगर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित होने वाले डॉग शो मेंअलीगढ़,दिल्ली,लखनऊ,कानपुर,बरेली,शिकोहाबाद आदि जिलों के कुत्ते भाग लेंगे| आयोजकों का कहना है कि आयोजन में कुल 20 नस्ल के कुत्ते शो में भाग ले रहे है| आयोजन का उद्देश्य लोगों में जानवरों के प्रति जागरूकता लाने का है| पूर्व में जनपद में यह आयोजन हुआ करते थे| लेकिन बीते कुछ वर्षों से आयोजन बंद चल रहे है| इस बार कई वर्षों बाद डॉगशों का आयोजन हो रहा है|निर्णायक मंडल के लिए कानपुर से दो जज व लखनऊ ने एक जज आ रहे है| शुभारम्भ सीबीओ डॉ० आर के सिंह द्वारा किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments