Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसरकार की योजनाओं को जन-जन तक पंहुचा रहा लोक अधिकार मंच

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पंहुचा रहा लोक अधिकार मंच

फर्रखाबाद:(कमालगंज)लोक अधिकार मंच का कस्बे में कार्यालय खोलकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई|
कार्यालय के शुभारंभ पर पहुंचे जिलाध्यक्ष डॉ० अरविंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया| इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए लोक अधिकार मंच जन-जन तक जाने का प्रयास कर रहा है| अभी तक लाखों लोगों को इस तरह से विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया है|
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद जिले में जो भी पात्र है उसका योजना से सीधा सरोकार रहे इसमें एक कड़ी के रूप में लोक अधिकार मंच लगातार कार्य कर रहा है| कस्बे में कार्यालय खुलने से क्षेत्र के आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी आसानी से मिल जाएगी| सरकार की 15 योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य अभी किया जाएगा जल्द ही संगठन सरकार की और योजनाओं को भी लेकर आगे बढ़ेगा| इससे पूर्व संगठन जगह-जगह कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को आवेदन पत्र भरवाया चुका हैं| इस दौरान प्रतीक,दीपेश,सुमित,दिलीप राठौर ने जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता का स्वागत किया|
सुशील गुप्ता, डॉक्टर मिर्जा,दिलीप सोमवंशी, दिनेश सिंह,अमित गुप्ता,संजय सिंह, श्याम गुप्ता, दीपक गजरानी, मोहित चौहान, चंदा फौजी,आनंद प्रताप सिंह, सुशील गुप्ता व मयंक आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments