Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो ट्रैक्टरों सहित तीन वाहन सीज,दो स्कूली बसों सहित आधा दर्जन का...

दो ट्रैक्टरों सहित तीन वाहन सीज,दो स्कूली बसों सहित आधा दर्जन का चालान

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी के सख्त रुख के बाद अधिकारियों ने डग्गामार वाहनों पर शिकंजा शुरू कर दिया है| जिसके चलते प्रवर्तन विभाग ने दो ट्रैक्टरों सहित तीन वाहनों को सीज कर दिया| जबकि आधा दर्जन बड़े वाहनों का चालान किया है|
एआरटीओ कार्यलय के यात्री कर अधिकारी बीके आनन्द ने अपने विभागीय कर्मियों के साथ थाना मेरापुर क्षेत्र के मोहम्मदाबाद व पखना मार्ग पर शनिवार को तड़के छापेमारी की| इस दौरान दो ट्रैक्टरों को व एक स्कूली मैजिक को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया गया| जबकि इसके साथ ही साथ दो स्कूली बसों,दो स्कूली मैजिक,दो स्कूली मारुती बैन का चालान किया गया| स्कूली बैन में गैस किसी लगी पायी गयी| जबकि दो मैजिक बिना परमिट के स्कूली बच्चो को ले जा रही थी|
यात्री कर अधिकारी बीके आनन्द ने बताया कि अभियान जारी रहेगा| अबैध रूप से वाहनों का संचालन होने पर कार्यवाही की जायेगी| इस दौरान सिपाही मनवीर सिंह,महेंद्र सिंह,प्रवर्तन चालक किशन द्विवेदी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments