CMO ने लिया चार्ज: अब उर्सला की तर्ज पर चलेगा लोहिया अस्पताल

Uncategorized

फर्रुखाबाद:25 february||  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल ने आज लोहिया अस्पताल का चार्ज ले लिया| यहाँ से हटाये गए सीएमस डॉ मुकेश रस्तोगी का फिलहाल अभी तक तबादला आदेश नहीं आया है|

अब धन की कमी नहीं होगी

डॉ पोरवाल ने चार्ज ग्रहण करने के बाद लोहिया अस्पताल को बेहतर ढंग से चलाने के लिए डॉ बीडी त्रिवेदी, डॉ नरेन्द्र बाबू कटियार, डॉ नरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ फार्मासिष्ट शेष नरायन सचान, चक्र सिंह के साथ विचार विमर्स किया| डॉ पोरवाल ने JNI को बताया कि वह अब लोहिया अस्पताल को उर्सला अस्पताल जैसी सुबिधायें देने का प्रयास करेंगें| शनिवार को अस्पताल के फाउन्डेसन के समारोह में जाऊंगा और वहां के सीएमएस से अस्पताल चलाने का हुनर लूंगा| डॉ पोरवाल ने बताया कि मरीजों को बेहत सुबिधायें देने के लिए बजट की कमी महसूस नहीं होने दी जायेगी|

इमरजेंसी में २४ घंटे रहेंगे डाक्टर

डॉ पोरवाल ने बताया कि अब इमरजेंसी में ही २४ घंटे डाक्टर मौजूद रहेंगें| मरीजों को डाक्टर की तलाश में भटकना नहीं पडेगा| डॉ कमलेश शर्मा सर्जन से लेप्रो स्कोव सर्जरी का भी कार्य शुरू करायेंगें| सभी आपरेशन थियेटर चालू करवाकर मरीजों को सुबिधायें दी जायेंगीं| NIC चालू कराकर बच्चों का बेहतर इलाज किया जाएगा| इन्ही डाक्टरों से भी विशेषज्ञों का भी कार्य कराया जाएगा|

शैयाओं की क्षमता बड़ी

उन्होंने बताया कि अस्पताल में १२० शैयाओं के लिए तैनात स्टाफ में ५ डाक्टर सहित ५० कर्मचारियों के पद रिक्त हैं| अब अस्पताल में शैयाओं की क्षमता बढ़कर १९८ हो गयी है, २१० पलंग आ गए हैं| अब मरीजों को ज्यादा से ज्यादा एक ही बार्ड में रखा जाएगा जिससे कर्मचारियों की कमी महसूस न हो| स्टाफ की कमी होने पर एक ही कर्मचारी से दो बार्डों का कार्य लिया जाएगा|

उन्होंने बताया कि वाहन स्टैंड शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा| यदि अस्पताल की ओर से वाहन स्टैंड शुरू न हो सका तो नगर पालिका को अस्पताल परिसर के बाहर वाहन स्टैंड बनवाने के लिए पत्र भेजा जाएगा|