Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEगौकशी की सूचना पर छाबनी बना जरारी

गौकशी की सूचना पर छाबनी बना जरारी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज)गौकशी की सूचना मिलने पर गाँव कुछ ही देर में छाबनी में तब्दील हो गया| पुलिस ने सघन तलाशी ली|लेकिन कोई प्रतिबंधित मांस पुलिस को नही मिला|
थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी के गौकशी की सूचना डायल 100 को दी गयी| डायल 100 पुलिस ने थाना पुलिस सूचित किया| जिसके बाद सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कई थानों का फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| बड़ी संख्या में फ़ोर्स के आने से जरारी गाँव छाबनी में बदल गया| पुलिस ने गाँव के ही मुबीन व गयासुद्दीन के घर पर दबिश देकर पूरे घर की तलाशी ली| लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नही लगा| पुलिस चेतावनी दे आयी|
सीओ सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि गौकशी की सूचना मिली थी| पुलिस ने तलाशी ली| जिसमे कोई संदिग्ध चीज नही मिली| फिर भी थाना पुलिस को शतर्क रहने के निर्देश दिए गये है| सूचना फर्जी दी गयी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments