Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद की 305 वीं वर्षगांठ पर नबाब बंगश की मजार पर गुलपोशी

फर्रुखाबाद की 305 वीं वर्षगांठ पर नबाब बंगश की मजार पर गुलपोशी

फर्रुखाबाद:फर्रुखाबाद की स्थापना का 305 वां स्थापना दिवस मनाया गया| फर्रुखबाद मोहत्सव समिति की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के तहत नवाब मोहम्मद खाँ बंगश की मजार पर गुलपोशी की गयी|
फर्रुखबाद मोहत्सव समिति की देखरेख में आयोजित वाब मोहम्मद खाँ बंगश वेलफेयर सोसायटी ने इस वर्ष जश्न ए फर्रुखाबाद का आयोजन किया। गुरुवार को सुबह नंगर मजिस्ट्रेट राम अक्षयवर चौहान के साथ कमेटी सदस्यों ने नवाब मोहम्मद खाँ बंगश के मकबरे पर मौजूद कब्र पर गुल व चादर पोशी की थाना मऊदरवाजा के पीछे स्थित नवाबिया धरोहर बारह दरी में जश्न ए फर्रुखाबाद का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वधर्म सदभाव व हमारा इतिहास हमारी विरासत और हमारी फख्र नामक सेमिनार हुआ।
डॉ० रामकृष्ण राजपूत,भंते नागसेन,ज्ञानी गुरुवचन सिंह,मौलाना सदाकत हुसैन सैथली और श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार स्टेट नोडल अधिकारी सैय्यद रिजवान अली,जवाहर सिहं गंगवार,पप्पन मियां वारसी,राकेश सागर,डा0 मो0 शमशी,नबाव काजिम हुसैन,अनीस अहमद ने संबोधित किया।डॉ० अफजल हुसैन,डॉ० शाकिर अली मंसूरी,हाफिज पुत्तन मियाँ, अनीस ,सगीर,असद ,डॉ० खालिद सिद्दीकी,अनिल मिश्रा एडवोकेट, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments