संस्कार भारती आयोजित करेगी ‘गंगा मनुहार’ कार्यक्रम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गंगा मनुहार कार्यक्रम के तहत देश की सभी नदियों का जल लेकर प्रयागराज पंहुचेगी| कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को जल एवं नदी संरक्षण के प्रति जागरूक करना है|कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस तक संस्कार भारती विमलता,अभिराल,स्वच्छता का संदेश पंहुचायेगी|
नगर के नया कोठा पार्चा स्थित एशियन कम्प्यूटर सेंटर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया| जिसमे संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि फर्रुखाबाद इकाई द्वारा यह कार्यक्रम 6 जनवरी को पांचाल घाट पर विधिविधान से पूजा आदि के साथ प्रारंभ होगा| उन्होंने बताया कि माँ गंगा ने देश भर की सभी नदियों व नद को मनुहार पत्रिका के माध्यम से त्रिवेणी जल के साथ आमंत्रण भेजा है| इस आमंत्रण को लेकर संस्कार भारती के कला साधक देश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी| संस्कार भारती की प्रांतीय बैठक में भाग लेकर चित्रकूट से फर्रुखाबाद लौटने पर उन्होंने बताया कि संस्कार भारती के संस्थापक व संरक्षक बाबा योगेंद्र एवं क्षेत्र प्रमुख के माध्यम से त्रिवेणी का जल व मनुहार पत्रिका प्राप्त हुई है|
पूरे प्रांत में यह कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित होगा। 10 जनवरी को देश भर के कलाकार अपने अपने स्थान से जल कलश लेकर प्रयागराज पहुंचेंगे| वहां पर 11 व 12 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं देशभर की सभी नदियों के जल का गंगा में आमेलन किया जाएगा। संस्था की सचिव आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि फर्रुखाबाद इकाई द्वारा यह कार्यक्रम 6 जनवरी दोपहर 1 बजे पांचाल घाट पर होगा| वहां पूजन के साथ नदी स्वरूप कन्या जल कलश लेकर चलेगी जो पंडाबाग तक एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा| फर्रुखाबाद से प्रयागराज के लिए दो नदियों गंगा व काली नदी के जल कलश जाएंगे| इस दौरान रविंद्र भदौरिया, विभाग संयोजक अरविंद दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष संजय गर्ग, मीडिया प्रभारी अनुराग पांडेय आदि मौजूद रहे|