Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलुटेरे गिरोह के सात सदस्यों सहित,कार बरामद

लुटेरे गिरोह के सात सदस्यों सहित,कार बरामद

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)पुलिस ने दबिश के दौरान लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है| उनके पास से एक ओमिनी कार भी बरामद हुई है|
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने जनपद मैनपुरी के बेबर में मारुती कार में कुछ लोग फर्रुखाबाद के लिए सबारी भर रहे थे| उसी समय एक युवक व युवती फर्रुखाबाद जाने के लिए कार में सबार हो गये| कार में पहले से ही सात लोग सबार थे| कार जब कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित कारगिल पम्प के निकट पंहुची तो चालक ने कार रोंक दी और दोनों युवक-युवती के तमंचा लगा कर लूट लिया और फरार बेबर की तरफ फरार हो गये|
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में बेबर की तरफ गयी| जब पुलिस बेबर से वापस आ रही थी तभी अचानक सामने से काली नदी के पास ओमनी कार दिख गयी| पुलिस ने ओमनी को रोंककर लुटेरों को दबोच लिया| उनके पास के तमंचा बरामद हुआ है| पुलिस कार व तमंचा सहित आरोपियों को कोतवाली ले आयी| पुलिस आरोपियों से पूंछतांछ कर रही है|
प्रभारी निरीक्षक डीबी तिवारी ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments